राजस्थान

rajasthan

लूट व हत्या कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पास पटक गए युवक की डेड बॉडी, मामला दर्ज

By

Published : Sep 26, 2022, 9:12 PM IST

दिल्ली एयरपोर्ट से सवारी लेकर अलवर आए एक टैक्‍सी चालक का शव दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के समीप एक अंडरपास पास मिला (Taxi driver dead body found in Alwar) है. इस संबंध में टैक्‍सी मालिक ने अरावली विहार पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज थी. अब नौगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Taxi driver dead body found in Alwar, the driver belongs to Delhi
लूट व हत्या कर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के पास पटक गए युवक की डेड बॉडी, मामला दर्ज

अलवर.जिले के नोगावा पुलिस थाना अंतर्गत रसगण गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के समीप एक अंडरपास में युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल (dead body of taxi driver found in Alwar) गई. अज्ञात बदमाश टैक्सी को लूट चालक की हत्या कर शव को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के समीप पटक गए. यह टैक्सी चालक दिल्ली एयरपोर्ट से अलवर के लिए सवारी लेकर आया था. सुबह 4 बजे इसके अलवर से निकलने के बाद दिल्‍ली निवासी गाड़ी मालिक का इससे संपर्क नहीं हो पाया.

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद निवासी 42 वर्षीय विशाल सिंह पुत्र ओम सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से 19 सितंबर को अलवर के लिए सवारी लेकर आया था. चालक ने अलवर में यह सवारी लेमन ट्री होटल में छोड़ी. अलवर से रवानगी होने के बाद इसका संपर्क गाड़ी मालिक से नहीं हो पाया. गाड़ी मालिक ने इसकी रिपोर्ट अलवर के अरावली विहार पुलिस थाने में दर्ज कराई.

पढ़ें:जयपुर: आमेर इलाके में सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

सोमवार को अरावली विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोई डेड बॉडी रसगन गांव के पास अंडरपास में पानी में पड़ी हुई है. पुलिस ने म़तक की पहचान विशाल सिंह के रूप में की. इसी के बारे में रिपोर्ट अरावली विहार थाने में ही दर्ज थी. पुलिस ने परिजनों और टैक्सी मालिक को सूचना दे दी और वह नौगांव पहुंचे. अभी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है. पुलिस के अनुसार जिस टैक्सी को लेकर जा रहा था, उसका पता नहीं चला है. यह निश्चित रूप से टैक्सी लूट की घटना है. नौगांवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें:कोटा में हिट एंड रन का मामला, सड़क पर सो रहे व्यक्ति को कार ने कुचला

इधर टैक्सी मालिक ने बताया कि चालक 19 सितंबर को एयरपोर्ट से सवारी लेकर अलवर के लिए रवाना हुआ था. उसने 6:30 बजे लेमन ट्री में सवारी छोड़ी. इसके बाद 7:30 बजे उससे बात हुई, तो वह अलवर से निकल चुका था और बताया कि 12 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगा. 12 बजे जब वह नहीं पहुंचा, तो उसकी गाड़ी की लोकेशन अननोन रोड पर मिली. तब टैक्सी चालक के परिजनों से बात की, तो उन्होंने बताया कि वह घर पर नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details