राजस्थान

rajasthan

Behror gang rape case : सरकार ने नीमराणा के मामले में तुरंत बनाई एसआईटी : टीकाराम जूली

By

Published : Dec 10, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 8:14 PM IST

गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि अलवर जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन सरकार ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए त्वरित गति से काम किया है. अलवर के मामले पूरे देश में मिसाल बन रहे हैं. बहरोड़ गैंगरेप मामले (Behror gang rape case) में सरकार ने एसआईटी का गठन किया है.

Behror gang rape case
Behror gang rape case

अलवर. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि अलवर जिले में घटनाएं बढ़ी हैं तो सरकार की तरफ से पीड़िता को न्याय दिलवाने का काम भी किया गया है. अलवर के मामले पूरे देश में मिसाल बन रहे हैं. बहरोड़ रेप केस पर टीकाराम जूली (Tikaram Julie on Behror rape case) ने कहा कि सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है.

सरकार ने पीड़िता को न्याय दिलाने का काम किया और आरोपियों को जेल पहुंचाया है. नीमराणा मामले में भी जांच पड़ताल के लिए सरकार ने तुरंत एसआईटी का गठन (SIT formed in Alwar rape case) किया. यह बात मंत्री टीकाराम जूली ने राज ऋषि महाविद्यालय के 91 वें स्थापना दिवस के दौरान मीडिया से बातचीत में कही.

मंत्री टीकाराम जूली ने कहा- अपराध पर सरकार सख्त

अलवर में बढ़ते अपराध पर टीकाराम जूली (Tikaram Julie statement on crime in Alwar) ने कहा कि जिले में क्राइम बढ़ा है. लेकिन सरकार ने अपराधियों को जेल में पहुंचाने का काम किया है. अलवर के थानागाजी का मामला हो या अन्य कोई घटना. सभी मामलों में अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं. पीड़िता को न्याय दिलवाया गया है. अलवर के मामलों में सरकार की ओर से उठाए गए कदम पूरे देश में मिसाल बने हैं.

पढ़ें- Behror gang rape case : वसुंधरा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए गंभीर सवाल...डोटासरा-खाचरियावास ने कहा- सख्त कार्रवाई होगी, विधायक प्रशांत बैरवा ने आम आदमी को कटघरे में खड़ा किया

टीकाराम जूली ने कहा नीमराणा के मामले में भी सरकार ने तुरंत एसआईटी का गठन किया. इस पूरे मामले में जो हकीकत होगी, वो सामने आएगी. दूध का दूध और पानी का पानी होगा. साथ ही ऑनलाइन ठगी व अन्य घटनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर काम कर रही है. जन कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं. अलवर जिले में अपराध (crime in alwar district) पर जूली बोले कि सरकार हर अपराध पर त्वरित कार्रवाई कर रही है.

भाजपा ने कांग्रेस की सभी योजनाओं को बंद करने का काम किया. लेकिन गहलोत सरकार ने लोगों के हित में काम करते हुए किसी भी योजना को बंद नहीं किया. योजनाओं में सुधार करते हुए उनको बेहतर किया गया है.

Last Updated :Dec 10, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details