राजस्थान

rajasthan

Road Accident In Behror : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तीन गाड़ियां आपस में टकराई, 5 लोग घायल

By

Published : Feb 28, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 2:29 PM IST

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नीमराणा के पास गाय को बचाने के चक्कर में हुए सड़क हादसे (Road Accident In Behror) में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई. घटना में तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गए.

Road Accident In Behror
तीन गाड़ियां आपस में टकराई

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर नीमराणा के पास सोमवार को सड़क हादसा हो गया. गाय के अचानक सड़क के बीच (Road Accident In Behror) आ जाने से आगे चल रही गाड़ी के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए. इसी समय पीछे से आ रही दो गाड़ियां आगे चल रही गाड़ी में जा घुसी. जिससे दोनों गाड़ियों में सवार तीन महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

दुर्घटना की सूचना पर नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी (3 Vehicles Collided 5 People Injured in Behror) ली. घटना स्थल पर मौजूद दुकानदार ने बताया कि एक गाड़ी खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस दिल्ली की ओर जा रही थी. अचानक से एक गाय हाईवे पर आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. घटना में 3 महिलाएं और दो युवक घायल हुए हैं.

पढ़ें : Road Accident In Behror : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकराए. चालक घायल

हादसे के बाद हुए तेज धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल में निजी गाड़ियों से ले जाकर भर्ती कराया. पुलिस घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

Last Updated :Feb 28, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details