राजस्थान

rajasthan

कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरते आमजन: आईजी सेंगथिर

By

Published : Jul 21, 2020, 10:15 PM IST

जयपुर रेंज आईजी एस सेंगथिर मंगलवार की दोपहर अलवर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस लाइन के ग्राउंड में पीटीएस पदोन्नति प्रक्रिया में भाग लिया. जिसके बाद आईजी ने मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरते आमजन: आईजी सेंगथिर

अलवर.रेंज आईजी एस सेंगथिर मंगलवार की दोपहर अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के ग्राउंड में चल रही पीटीएस पदोन्नति प्रक्रिया में भाग लिया. इसके बाद आईजी ने मोती डूंगरी स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति आमजन किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते.

आईजी सेंगथिर पहुंचे अलवर

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे विभागीय पदोन्नति समिति के चेयरमैन है, और इसी सिलसिले में उनका अलवर आना हुआ है. आईजी ने बताया कि पीटीएस में पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है.

पढ़ें-दौसाः मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे आईजी, जांच अधिकारियों के साथ की मीटिंग

इसके अलावा उन्होंने जिले की अपराधिक घटनाओं पर भी चर्चा की और इस बारे में हुई प्रगति की जानकारी अधिकारियों से ली. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मीणा, प्रशिक्षु आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंदोलिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है...

कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में आईजी ने कहा कि सरकार, जिला व पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग बार-बार अपील कर रहा है. लेकिन लोग कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें-वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 : RPSC को भूतपूर्व सैनिकों का 3 दिन में परिणाम जारी करने का आदेश

जिसके कारण ही पॉजिटिव लोगों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है.उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं यह समझना होगा कि इससे बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है. इसलिए विभाग के बताए गए नियमों का गंभीरता से पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details