राजस्थान

rajasthan

पानी के लिए लोगों ने लगाया जाम, कहा-पानी की टंकी के नीचे रहने वाले लोगों को भी नहीं मिल रहा पेयजल

By

Published : May 19, 2022, 7:20 PM IST

Updated : May 20, 2022, 12:13 AM IST

अलवर शहर में पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही (Drinking water problem in Alwar city) है. लोगों का आरोप है कि न तो पानी सप्लाई आ रही है और न ही पानी के टैंकर पहुंचाए जा रहे हैं. इसे लेकर शहर के कई मोहल्लों के ​​निवासियों ने शहर के बीचोंबीच विरोध प्रदर्शन और रास्ता जाम किया.इस दौरान मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारी का भी घेराव करके उसको खरी-खोटी सुनाई.

Drinking water problem in Alwar city
पानी के लिए लोगों ने लगाया जाम, कहा-पानी की टंकी के नीचे रहने वाले लोगों को भी नहीं मिल रहा पेयजल

अलवर. शहर के पुराने मोहल्लों में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है, तो इन क्षेत्रों में पानी के टैंकर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में परेशान लोगों ने पानी की समस्या को लेकर शहर के बीचोंबीच त्रिपोलिया महादेव मंदिर के पास जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन (Protest by locals for water in Alwar city) किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारी का भी घेराव करके उसको खरी-खोटी सुनाई.

शहर के पुराने मोहल्ले मुंशी बाग, शिकारीपाड़ा, बजाजा बाजार, तिवाड़ी का कुआं, रंग बरयोकी गली व वार्ड नंबर 13 के लोगों ने मिलकर पानी की समस्या से परेशान होकर त्रिपोलिया महादेव मंदिर के पास बाजार में सड़क पर जाम लगाया व विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों को आने जाने में परेशानी हुई. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व जलदाय विभाग के अधिकारियों को दी. कुछ देर में पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों को समझाने का प्रयास किया व जाम खोलने के लिए कहा. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. उन्होंने कहा कि जब तक जलदाय विभाग के अधिकारी नहीं आएंगे, जाम नहीं खुलेगा.

पानी के लिए लोगों ने लगाया जाम...

पढ़ें:Water Crisis in Pali : पानी की समस्या लेकर फिर सड़कों पर उतरे लोग...

कुछ देर में जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस पर प्रदर्शनकारियों ने जलदाय विभाग के अधिकारी का घेराव किया व उसको खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि पानी की टंकी के नीचे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी पानी नहीं मिल रहा है. पीने के लिए पानी के कोई इंतजाम नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ, तो लोग स्थाई तौर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के एईएन ने लोगों की समस्या का समाधान करने व जल्द ही लाइन चेक कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि खराब बोरिंग को भी ठीक कराया जाएगा. साथ ही स्थानीय लोगों की जो समस्या है, उसके आधार पर पानी की समस्या दूर करते हुए लोगों को पानी सप्लाई किया जाएगा.

Last Updated :May 20, 2022, 12:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details