राजस्थान

rajasthan

अलवर में व्यापारी से लूट का प्रयास, बदमाशों ने हमला कर आंख फोड़ी

By

Published : Oct 9, 2021, 9:53 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 11:01 PM IST

अलवर में दिनदहाड़े व्यापारी से लूट के प्रयास का मामला सामने आया है. बदमाश लूट की वारदात में सफल नहीं हुए तो उन्होंने व्यापारी की आंख फोड़ दी और भाग निकले.

व्यापारी से लूट का प्रयास , व्यापारी की आंख फोड़ी , robbery attempt in alwar
अलवर में व्यापारी से लूट का प्रयास

अलवर.जिलेमें पुलिस कंट्रोल रूम से महज 100 मीटर दूरी पर मेन रोड पर शहर के बड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी बृजमोहन अग्रवाल के साथ लूट का प्रयास किया गया. बदमाशों ने व्यापारी से मारपीट की और उसकी आंख भी फोड़ दी. घायल व्यपारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. व्यापारी के साथ उसका पुत्र भी था.

व्यापारी ने बदमाशों से बचने का प्रयास किया वह मौके से भागने लगा. इस पर तीन लुटेरों ने पीछा कर व्यापारी और उसके बेटे के साथ की मारपीट और व्यापारी की आंख फोड़ दी. बृजमोहन अग्रवाल और उनके पुत्र ने हिम्मत दिखाते हुए उनका बैग छीन लिया जिसमें 315 बोर का कट्टा निकला. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची व घायल को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें.नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद...1 गिरफ्तार

अलवर के सिविल लाइन में रहने वाले बृजमोहन अग्रवाल कि बगड़ का तिराहा पर खाद बीज की दुकान है. बृजमोहन शनिवार रात अपने बेटे राकेश के साथ घर लौट रहे थे. पुलिस कंट्रोल रूम के पास रामानंद मार्केट में उन्होंने अपनी कार खड़ी की. उसके बाद अपना सामान लेकर घर की तरफ पैदल जा रहे थे. इसी दौरान पहले से मौजूद बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनके हाथ से थैला लूटने का प्रयास किया. थैले में करीब ढाई लाख रुपए रखे थे. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट से व्यापारी की आंख पर हमला कर दिया. जिसके बाद वो थैला लूटकर फरार होने लगे. इसी बीच व्यापारी के बेटे राकेश ने बदमाश को पकड़ा. इस दौरान बदमाशों के हाथ में मौजूद एक बैग छूट गया. उसमें एक देशी कट्टा मिला है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास क्षेत्र में नाकाबंदी की गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. घायल व्यापारी को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां बृजमोहन का इलाज चल रहा है. वहीं राकेश भी अस्पताल में भर्ती है. बदमाशों ने राकेश के साथ भी मारपीट की है.

पढ़ें.व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की जा रही है. बैग में कितने पैसे रखे थे व बदमाश लूटने में कामयाब हुए या नहीं. इन सब बिंदुओं की जांच पड़ताल चल रही है. अभी व्यापारी बेहोश है. होश में आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.

बृजमोहन के बेटे राकेश ने बताया कि उनके पास तीन थैले थे. एक में दवाई थी. दूसरे में दुकान का बहीखाता व तीसरे में टिफिन व पैसे रखे हुए थे. इसके अलावा एक प्लास्टिक के बैग में फ्रूट थे. उसने बताया कि बदमाशों के हाथ में हथियार थे. सभी की उम्र कम थी. उन्होंने आते ही बृजमोहन अग्रवाल को पकड़ा व उससे थैला लूटने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने थैला नहीं दिया. इस पर बदमाशों ने व्यापारी पर हमला किया व थैला लूट लिया. इस बीच राकेश अग्रवाल व बदमाशों के बीच हाथापाई हुई. बदमाशों ने व्यापारी व उसके बेटे राकेश के साथ भी मारपीट की. वहीं पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है. पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है.

Last Updated : Oct 9, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details