अलवर.जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में 5 नवम्बर को खेत में एक अज्ञात शव मिला था. जिसकी शनिवार को पहचान हो गई है. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपा. दरअसल रामगढ़ क्षेत्र के मालपुर गांव में जीएसएस से 1 किलोमीटर दूर 5 नवंबर को खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी सूचना ग्रामीणों की ओर से पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर सीएससी रामगढ़ में रखवाया था.
अलवर में 2 दिन पहले मिले शव की हुई पहचान वहीं शव की पहचान के लिए पुलिस की ओर से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पहचान कराई गई. जिसके बाद शनिवार को मृतक के पुत्र सचिन ने शव की पहचान की.
पढ़ें-अलवर: सड़क पार करते समय बुजुर्ग महिला को अज्ञात बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
इस दौरान उसने बताया कि मृतक मेरे पिता मांग्या राम पुत्र हरदेव हैं जो कि अधिक शराब का सेवन करते थे और अधिक शराब पीने से उनकी मौत हो गई. मृतक के पुत्र ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर फोटो देखने पर जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने शव की पहचान की. रामगढ़ थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर सरपंच सुरेश से परिजनों की तस्दीक कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
व्यापारी की दुकान से मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार
अलवर जिले की रामगढ़ थाना पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोर को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया है. दरअसल, रामगढ़ थाने में 2 नवंबर को मेडिकल संचालक यश तनेजा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
जिसमें उसने बताया था कि उसकी दुकान से उसका मोबाइल गायब हो गया है और काफी समय तक ढूंढने पर भी नहीं मिला तो वो रामगढ़ थाने गया. जिस पर पुलिस ने दुकान पर जाकर सीसीटीवी कैमरे की जांच तो जांच करने पर पता चला कि एक व्यक्ति दुकान से मोबाइल उठा कर ले जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की.
पढ़ें-अलवर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र कुमार ने बताया कि व्यवसाई यश अरोड़ा की ओर से कराई गई रिपोर्ट और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की पहचान की गई. चोर की शिनाख्त शकुल पुत्र कमाल निवासी सिकरावा थाना फिरोजपुर हुई हैं. जिसे पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को पुलिस की की ओर से शनिवार को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है और चोर से मोबाइल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.