ETV Bharat / city

अलवर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 11:02 PM IST

प्रदेश में 5438 पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के लिए अलवर जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 19 परीक्षा केंद्र अलवर एवं 18 परीक्षा केंद्र भिवाड़ी में बनाए गए हैं. शुक्रवार को दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.

Alwar news,  rajasthan news
अलवर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

अलवर. प्रदेश में 5438 पदों के लिए पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के लिए अलवर जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 19 परीक्षा केंद्र अलवर एवं 18 परीक्षा केंद्र भिवाड़ी में बनाए गए हैं. शुक्रवार को दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. सुबह 9 से 11 बजे एवं दोपहर को 3 से 5 तक परीक्षा आयोजित हुई. जिले में 7 व 8 नवंबर को भी परीक्षा होगी.

19 परीक्षा केंद्र अलवर एवं 18 परीक्षा केंद्र भिवाड़ी में बनाए गए हैं

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अलवर में दोनों पारीयो में 19 केंद्रों पर 19584 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. लेकिन इनमें से 14544 उपस्थित रहे. जबकि 5010 परीक्षार्थियों अनुपस्थित रहे. एसपी ने बताया कि पुलिस का जिम्मा सुरक्षा का है और इसी लिहाज से उन्होंने खुद शहर के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया.

पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए सेंटरों पर पुलिस अधिकारी तैनात रहे. नकल रोकने के लिए उड़न दस्ते बनाए गए. जिन्होंने सेंटरों पर प्रतिभागियों की गहनता से जांच की. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अलवर पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. परीक्षा देने आए प्रतिभागियों के कारण शहर में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसलिए पुलिस की ओर से सभी चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात किए.

परीक्षा खत्म होने के बाद शहर में कई स्थानों पर भीड़ के कारण जाम के हालात बन गए. हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात सुचारू करवाया गया. एसपी के अनुसार कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा एक संवेदनशील प्रक्रिया है और इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.