राजस्थान

rajasthan

Nupur Sharma Row: भाजपा के ज्ञानदेव आहूजा ने नूपुर शर्मा के बयान को बताया गलत, बोले- माहौल बिगाड़ दिया

By

Published : Jul 3, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Jul 3, 2022, 11:39 AM IST

अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने नुपुर शर्मा को वर्तमान माहौल बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया (Gyan dev Ahuja Blames Nupur Sharma) है. कहा है कि उनकी वजह से ही ऐसे हालात पैदा हुए हैं.

Nupur Sharma Row
नूपुर ने माहौल बिगाड़ दिया

अलवर.पूर्व विधायक और हिंदूवादी मुद्दों पर बेबाक बोलने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा को भी लगता है कि नुपुर शर्मा की टीवी डिबेट की वजह से ही मामला बिगड़ा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के Observation पर कहा- नूपुर शर्मा के बयान से माहौल बिगड़ा है. न्यायालय ने जो कहा है वो सही है. इसके साथ ही आहूजा ने अपनी आगामी प्लानिंग की भी चर्चा की. उन्होंने 5 जुलाई को धरना प्रर्दशन का ऐलान किया. दावा किया कि जिला मुख्यालय व एसडीएम स्तर पर प्रदेश भर में उदयपुर की घटना के विरोध में प्रदर्शन होगा. आहूजा ने आरोपियों की फांसी और इस केस से जुड़े लोगों की जल्द गिरफ्तारी की डिमांड भी रखी है.

गलत बयानी की नूपुर शर्मा ने:नूपुर शर्मा के बयान पर ज्ञानदेव आहूजा ने अपनी पीठ थपथपाई और कहा- नूपुर शर्मा के बयान से समाज का माहौल खराब हुआ (Gyan dev Ahuja Blames Nupur Sharma) है. कभी भी किसी भी धर्म और उनके धर्म गुरु के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं बयान देता हूं लेकिन किसी भी धर्म गुरु के खिलाफ कभी गलत बयान नहीं दिया.

बोले ज्ञानदेव आहूजा नूपुर ने माहौल बिगाड़ दिया

पढ़ें-VHP National President in Jodhpur: नूपुर शर्मा के बयान का रिएक्शन सुनियोजित था -डॉ. रविंद्रनाथ सिंह

प्रधानमंत्री क्यों करें शांति की अपील:आहूजा ने कहा कि उदयपुर की घटना में आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. इस मामले में षड्यंत्र करने वाले व रेकी करने वाले, घटना में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फिर चाहें इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री ही क्यों ना शामिल हों. उन्होंने कहा कि राजस्थान अकेला ऐसा राज्य है जहां 17 बार सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं इसकी जिम्मेदार सरकार है. आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रधानमंत्री को शांति की अपील करनी चाहिए (Gyan dev Ahuja On Pm Modi). जब हालात प्रदेश के मुख्यमंत्री खराब कर रहे हैं तो शांति की अपील प्रधानमंत्री क्यों करें? प्रधानमंत्री का यह अपना निजी फैसला है.

ज्ञानदेव आहूजा ने अलवर के सर्किट हाउस में शनिवार को एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उदयपुर की घटना के विरोध में 5 जुलाई को कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय व एसडीएम कार्यालय के बाहर सभी ब्लॉक में धरना दिया जाएगा. साथ ही 11 जुलाई को देश भर में सभी जिला मुख्यालय पर जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन की तरफ से जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग के साथ प्रदर्शन होगा.

Last Updated :Jul 3, 2022, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details