राजस्थान

rajasthan

जालोर: संविदा पर कार्यरत लाइन मैन की करंट लगने से मौत

By

Published : Jun 12, 2021, 6:13 PM IST

रामसीन थाना क्षेत्र के धानसा गांव में बिजली की लाइन ठीक कर रहे संविदा पर कार्यरत सांवलाराम देवासी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद परिजन एकत्रित हुए और शव को पोल से उतारने से इनकार करते हुए जीएसएस पर कार्यरत कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसके चलते शनिवार देर शाम तक शव पोल पर लटकता रहा.

जालोर न्यूज  लाइन मैन की मौत  अलवर न्यूज  आत्महत्या  संविदाकर्मी की मौत  death of contract worker  electrocution death  suicide  alwar news  death of line man
लाइन मैन की करंट लगने से मौत

जालोर.रामसीन थाना क्षेत्र के धानसा गांव में शनिवार को करंट लगने से संविदा पर कार्यरत लाइन मैन की मौत हो गई. जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और जीएसएस में कार्यरत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू करते हुए पोल से शव नहीं उतारने की चेतावनी दे दी. उसके बाद डिस्कॉम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजनों की मांग के चलते अभी तक समझाइश नहीं हो पाई है.

जानकारी के मुताबिक, बाकरा से धानसा जाने वाला मार्ग पर संविदा पर कार्यरत सांवलाराम देवासी बिजली की लाइन को ठीक कर रहा था. इस दौरान अचानक लाइन में करंट प्रवाहित होने से लाइन मैन को करंट लग गया, जिससे उसकी पोल पर मौत हो गई. घटना की जानकारी परिजनों को लगने के बाद मौके पर एकत्रित हो गए और जीएसएस में कार्यरत कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे.

यह भी पढ़ें:अस्पताल में मरीज की मौत, परिजन हंगामा करते हुए माफीनामा पर अड़े

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया, बिजली की लाइन को ठीक करने से पहले जीएसएस कर्मचारियों को इसकी जानकारी देने के बावजूद जीएसएस में कार्यरत कार्मिकों ने जानबूझ कर लाइन को शुरू कर दिया, जिससे संविदा पर कार्यरत सांवला राम देवासी की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:23 साल पुराने मारपीट के मामले में विधायक सहित 12 कांग्रेस नेता बरी,‌ 4 की हो चुकी है मौत

अभी तक पोल पर लटक रहा है शव

जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 12 बजे के आसपास संविदा पर कार्यरत लाइन मैन सांवला राम देवासी को करंट लगा था. उसके बाद पुलिस और डिस्कॉम के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश करने के लिए वार्ता की. लेकिन परिजन जीएसएस में कार्यरत कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे, जिसके कारण देर शाम तक शव पोल से नहीं उतारा गया है.

गृहक्लेश के चलते घर में पंखे से लटक कर जान दे दी

अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 फुट रोड रामनगर कॉलोनी निवासी एक युवक ने गृहक्लेश के चलते घर में पंखे से लटक कर जान दे दी. परिजनों को पता लगते ही एनईबी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे में पंखे से लटके युवक के शव को नीचे उतारा और अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पंखे से लटक कर जान दे दी

पुलिस द्वारा मृतक के कमरे की जांच पड़ताल कर परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई. परिजनों की मौजूदगी में शनिवार को पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:सूरत में साड़ी का व्यवसाय करने वाले 2 भाई फांसी के फंदे पर लटके मिले

एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया, थाने पर 60 फीट रोड रामनगर कॉलोनी में एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली. इस पर मौके पर पहुंचे तो पाया 28 वर्षीय अशोक सेन ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली, जिसके शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जिसे परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया.

मृतक के परिजन निरंजन सैन ने बताया, पिछले कुछ दिनों से उसकी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी, जिस कारण पत्नी अपने मायके गई हुई थी. शुक्रवार देर रात में भी किसी बात को लेकर दोनों में ज्यादा कहासुनी हुई थी, जिसमें ससुर ने दहेज के मामले में फंसा देने व तलाक देने की बात कही. इस बात को लेकर अशोक ने अवसाद में आकर फांसी लगा ली. मृतक अशोक सैन कि दो साल पहले ही शादी हुई थी और वह दिल्ली एयरपोर्ट पर प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर के पद पर कार्य करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details