राजस्थान

rajasthan

अलवर में इंटरनेशनल टाइगर डे पर आयोजित होगा सम्मेलन, 9 देशों के राजदूत होंगे शामिल

By

Published : Jul 28, 2021, 10:53 PM IST

अलवर के द डड़ीकर फोर्ट में 'इंटरनेशनल टाइगर डे' के दिन आयोजित होने वाले सम्मेलन में 9 देशों के राजदूत और राजनयिक शामिल होंगे.

इंटरनेशनल टाइगर डे 2021, International Tiger day 2021
इंटरनेशनल टाइगर डे 2021

अलवर. इंटरनेशनल टाइगर डे (29 जुलाई) पर गुरुवार को अलवर के द डड़ीकर फोर्ट में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल सम्मेलन में 9 देशों के राजदूत और राजनयिक शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान टाइगर के संरक्षण को लेकर चर्चा की जाएगी.

कार्यक्रम में पराग्वे के राजदूत फ्लेमिंग राउल डुआर्टे, मंगोलिया के राजदूत गोंचिंग गनबोल्ड, त्रिनिदाद और टोबैगो देश के राजदूत डॉ रोजर गोपाल, नाइजर के राजदूत एडो लीको, तंजानिया देश के उच्चायुक्त बाराका हारान लुवंडा, नॉर्थ मैसेडोनिया के कार्यवाहक राजदूत नेहत एमिनी शामिल होंगे. साथ ही कोमरोस के काउंसिल जनरल केएल गंजू, बुर्किना फासो देश के दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के प्रमुख हर्वे डी कौलीबैली, दक्षिण कोरिया की सीनियर रिसर्चर जुंगवा किम जी व नाइजर के राजनयिक ईसा गैम्बो आदि शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंःरायशुमारी में विधायकों का मतः 2023 चुनाव जीतना है तो पायलट और गहलोत, दोनों को साथ लेकर चलना होगा

सम्मेलन में टाइगरों के संरक्षण, सरिस्का टाइगर रिजर्व के विकास, अलवर के पर्यटन व विकास को लेकर चर्चा की जाएगी. शाम को ग्रीनस्पेस एग्रीलाइफ की ओर से हॉर्टिकल्चर व ऑर्गेनिक फार्मिंग पर चर्चा की जाएगी. जिसके बाद सांस्कृतिक सहयोग पर चुरू सांसद राहुल कस्वां के साथ विदेशी प्रतिनिधि मंडल चर्चा करेगा. शाम को राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details