राजस्थान

rajasthan

अलवर: कोरोना काल में बिजली का बिल माफ करने की मांग, CM के नाम कलेक्टर को पत्र

By

Published : Jun 7, 2021, 7:10 PM IST

कोरोना महामारी ने व्यवसायियों से लेकर किसानों तक की कमर तोड़ कर रख दिया है. कोरोना से जहां काम-धंधे ठप्प पड़े हैं वहीं कोरोना काल में भी किसानों के लगातार बिजली का बिल आ रहा है. बिजली बिल माफ करने को लेकर अलवर में भाजपा किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

Demand for waive of electricity bill,  BJP Kisan Morcha
कलेक्टर को ज्ञापन

अलवर. कोरोना काल (corona period) की अवधी का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पांच सदस्यों का एक दल कलेक्टर से जाकर मिला और अपनी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंचाने और राहत प्रदान करने की बात कही. कोरोना के कारण पूरे देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है. बता दें, लंबे समय से काम-धंधे बंद पड़े है. वहीं, ताऊ-ते तूफान के चलते किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है. इस पर बिजली के खर्चे किसानों की कमर तोड़ रहे हैं.

कलेक्टर को ज्ञापन

इस संबंध में तिजारा से पूर्व भाजपा विधायक मामन सिंह यादव ने बताया कि कोरोना के कारण लोगों के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिले के किसानों की ताऊ-ते तूफान के कारण फसलें खराब होने से भारी नुकसान हुआ है. व्यापारियों व किसानों की कोरोना काल मे आमद घटी है, जबकि घरेलू खर्चे बरकरार है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों पर बिजली के बिल थोप कर उनकी परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है. जिसे आज ज्ञापन के माध्यम से माफ करने की मांग की गई है.

पढ़ें-अलवर: पानी की समस्या को लेकर लोगों ने किया रोड जाम, जलदाय विभाग के अधिकारी गहरी नींद में

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि कोरोना के समय में किसानों और व्यापारियों के काम-धंधे बंद पड़े हैं, जबकि राज्य सरकार द्वारा बिजली के बिलो पर कोई रियायत नहीं दी जा रही, ऊपर से मौसम की मार ने भी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. अत: हमारी सरकार से मांग है कि किसानों की बिजली बिल माफ कर उन्हें राहत प्रदान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details