राजस्थान

rajasthan

प्रधानमंत्री मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में अलवर की बेटियां करेंगी संवाद

By

Published : Jan 19, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 7:33 PM IST

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को होने वाले 'परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अलवर की 5 बेटियां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद करेंगी. इसमें प्रदेशभर से 65 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे, वहीं सभी छात्र संवाद के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. बता दें कि कार्यक्रम को लेकर बच्चे खासे उत्साहित हैं.

alwar's daughter will meet modi, नरेंद्र मोदी से संवाद करेंगी अलवर की बेटियां
नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद करेंगी अलवर की बेटियां

अलवर. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से दो हजार बच्चे हिस्सा लेंगे. शिक्षा विभाग की तरफ से देश के 3 लाख बच्चों का चयन किया गया था. इनमें से निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं के बाद 2 हजार बच्चों का चयन हुआ है.

नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद करेंगी अलवर की बेटियां

इसमें 9वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल है. संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी बच्चे दिल्ली पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम से पहले बच्चों को दिल्ली भ्रमण भी कराया जा रहा है. अलवर जिले से 5 छात्रों का इस कार्यक्रम में चयन हुआ है. इसमें मालाखेड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कृपा सिंह, नरूका, बॉयज स्कूल की सुनीता सैनी, आशा प्रजापत के अलावा तिजारा के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मुस्कान सिंह और राजगढ़ की मनीषा का कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है.

पढ़ें- पीएम मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे पाली के 3 छात्र

ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी इन छात्राओं में चयन के बाद प्रधानमंत्री से मिलने की खासी उत्सुकता है. छात्रों का कहना है कि उनके मन में कई सवाल है. जिनको वह सभी लोग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से पूछेंगे. अलवर के मालाखेड़ा के रा.बा.उ.मा. विद्यालय की छात्रावास में रहने वाली तीन छात्राओं ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हुए चयन पर खुशी जाहिर की है.

पढ़ेंः स्पेशल : घूंघट से खुद को किया आजाद, ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहीं महिलाएं

वहीं प्रधानाचार्य अन्य शिक्षकों के अलावा ग्रामीणों ने इस तरह के प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना भी की है. छात्राओं ने कहा कि इतने तनाव के बाद भी देश के प्रधानमंत्री किस तरह से सब कुछ मैनेज करते हैं. इसके अलावा उनके जेहन में कई सवाल हैं, जिनको वह लोग प्रधानमंत्री से पूछेंगी.

Intro:नोट- वीडियो पैकेज व्हाट्सएप ग्रुप पर है

अलवर
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अलवर की 5 बेटियां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद करेंगी। इसमें प्रदेश भर से 65 छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे। तो वहीं सभी छात्र दिल्ली पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम को लेकर बच्चे खासे उत्साहित हैं। कड़ी परीक्षा के बाद बच्चों का इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है।


Body:दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें देशभर से दो हजार बच्चे हिस्सा लेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से देश के 3 लाख बच्चों का चयन किया गया था। इनमें से निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं के बाद 2000 बच्चों का चयन हुआ है। इसमें 9वीं व 12वीं के छात्र छात्राएं शामिल है। संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी बच्चे दिल्ली पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम से पहले बच्चों को दिल्ली भ्रमण भी कराया जा रहा है। अलवर जिले से 5 छात्रों का इस कार्यक्रम में चयन हुआ है। इसमें मालाखेड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कृपा सिंह नरूका, बॉयज स्कूल की सुनीता सैनी, आशा प्रजापत के अलावा तिजारा के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मुस्कान सिंह व राजगढ़ की मनीषा का कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है।


Conclusion:ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी इन छात्राओं में चयन के बाद प्रधानमंत्री से मिलने की खासी उत्सुकता है। छात्रों का कहना है कि उनके मन में कई सवाल है। जिनको भी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से पूछेंगे। अलवर के मालाखेड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रावास में रहने वाली तीन छात्राओं ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हुए चयन पर खुशी जाहिर की है। तो वही प्रधानाचार्य अन्य शिक्षकों के अलावा ग्रामीणों ने इस तरह के प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की है। छात्राओं ने कहा कि इतने तनाव के बाद भी देश के प्रधानमंत्री किस तरह से सब कुछ मैनेज करते हैं। इसके अलावा उनके जेहन में कई सवाल हैं जिनको व प्रधानमंत्री से पूछेंगी।

बाइट- आशा प्रजापत, स्टूडेंट
बाइट- कृपा सिंह, स्टूडेंट
बाइट- शिक्षिका
बाइट- सुनीता सैनी, स्टूडेंट
Last Updated : Jan 19, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details