राजस्थान

rajasthan

डकैती की साजिश रचते मेवात गैंग के 10 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

By

Published : Feb 18, 2021, 10:54 PM IST

अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में हथियार सहित डकैती की योजना बनाते हुए मेवात गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक, कार, देसी कट्टा, लोहे के सरिए, डंडे, फर्जी नंबर की प्लेट, रस्सी, वायर, कटर और पीसी हुई लाल मिर्च बरामद की है.

robbery arrested in Alwar, robbery in Alwar
डकैती की साजिश रचते मेवात गैंग के 10 बदमाश गिरफ्तार

अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने रात के अंधेरे में हथियार सहित डकैती की योजना बनाते हुए मेवात गैंग के 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से फर्जी नंबर प्लेट लगा ट्रक, कार, देसी कट्टा, लोहे के सरिए, डंडे, फर्जी नंबर की प्लेट, रस्सी, वायर, कटर और पीसी हुई लाल मिर्च बरामद की है. पुलिस ने कहा कि इन सभी आरोपियों का 2 दिन का पीसी रिमांड लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से पूछताछ में 9 वारदातें तो खुल चुकी हैं और पूछताछ में और भी वारदात खुलने की संभावना है.

डकैती की साजिश रचते मेवात गैंग के 10 बदमाश गिरफ्तार

अरावली विहार थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि मुखबिर से हमारे थाने के कांस्टेबल उमरदीन को सूचना मिली कि बिजली के तार चोरी करने वाली मेवात की गैंग के आठ से 10 व्यक्ति अलवर आए हुए हैं. जिनके पास एक बड़ा ट्रक है और एक कार है. जिनमें से तीन चार आदमी कार में बैठकर उमरैण बिजली घर से तार के मंडल चोरी करने की रेकी करने गए हुए हैं तथा बाकी व्यक्ति ढाई पेड़ी के पास ट्रक को रोड पर साइड में खड़ा कर एक खाली प्लॉट में नहर के पास छुप कर बैठे हुए हैं. जिनके पास हथियार भी हैं.

पढ़ें-डूंगरपुर: नाबालिग का अपहरण कर गैंगरैप का मामला, 4 दोषियों को 20-20 साल की सजा

इस सूचना पर गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मेवात गैंग के 10 बदमाशों को हथियार सहित लोहे के सरिए, डंडे, मिर्ची पाउडर व अन्य सामग्री सहित डकैती की योजना बनाते हुए ढाई पेडी पर दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों में समीर निवासी रामगढ़, आसिफ निवासी फिरोजपुर झिरका, अरशद निवासी पुन्हाना जिला नूह मेवात, ईननस निवासी फिरोजपुर झिरका, असलम निवासी फिरोजपुर झिरका, जुबेर निवासी फिरोजपुर झिरका, नयूम निवासी पलवल हरियाणा, आजाद निवासी कामां भरतपुर मिस्सर निवासी फिरोजपुर जिरका को गिरफ्तार किया है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि पहले यह आरोपी कार से बिजली घरों की रेकी करते थे तथा अपने अन्य साथियों को थोड़ी दूरी पर ट्रक सहित खड़ा कर देते थे. ट्रक पर भी यह फर्जी नंबर की प्लेट लगाकर रखते थे. उसके बाद अपने साथियों के पास आकर बिजलीघर की पूरी जानकारी देता थे और योजना बनाते थे. सभी के पास लोहे के सरिए, डंडे, पिसी हुई मिर्ची सहित तार काटने के औजार व रस्सी आदि होते हैं. रेकी करने के बाद यह सभी योजना अनुसार बिजली घर पर पहुंचते हैं और तारों के बंडल चोरी कर ट्रक में भरकर ले जाते हैं तथा गैंग का मुखिया कार से आगे आगे एक्सपोर्ट करता चलता है. पुलिस ने बताया कि जंगल में लगे बिजली के तारों को कटर के माध्यम से काटकर गाड़ी में लोड करते हैं और रवाना हो जाते हैं. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने जैसलमेर, बाड़मेर, भीलवाड़ा नागौर, नदबई भरतपुर, रेवाड़ी, जोधपुर ऐसी 9 जगहों पर वारदात करना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details