राजस्थान

rajasthan

Interview dates announced: सहायक वन संरक्षक ऑफिसर ग्रेड-1 सहित इन पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी, पढ़ें डिटेल

By

Published : Mar 22, 2022, 8:42 PM IST

वन विभाग की सहायक वन संरक्षक और 1 रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम भर्ती 2018 के साक्षात्कार 30 मार्च से 26 अप्रेल तक आयोजित (RPSC exams interview schedule released) होंगे. सहायक आचार्य एग्रीकल्चर (एंटोंमोलॉजी) कॉलेज शिक्षा विभाग 2020 और प्रवक्ता अंग्रेजी (तकनीकी शिक्षा विभाग) 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार 31 मार्च को आयोजित होंगे. प्रवक्ता-रसायन (तकनीकी शिक्षा विभाग) के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 1 अप्रेल को होगा.

Interview dates announced
सहायक वन संरक्षक ऑफिसर ग्रेड-1 सहित इन पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य एग्रीकल्चर (एंटोंमोलॉजी) कॉलेज शिक्षा विभाग, प्रवक्ता-अंग्रेजी (तकनीकी शिक्षा विभाग) के अलावा सहायक वन संरक्षक और 1 रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम (वन विभाग) की साक्षात्कार तिथि जारी की है.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि वन विभाग की सहायक वन संरक्षक और 1 रेंज ऑफिसर ग्रेड प्रथम भर्ती 2018 का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया (Interview date of forest department recruitments) है. साक्षात्कार 30 मार्च से 26 अप्रेल तक आयोजित होंगे. साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर आयोग की ओर से यथा समय डाउनलोड कर दिया जाएगा.

पढ़ें:RPSC RAS Mains 2021: 88.16 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 113 केंद्रों पर हुए इम्तेहान

इसी प्रकार सहायक आचार्य एग्रीकल्चर (एंटोंमोलॉजी) कॉलेज शिक्षा विभाग 2020 और प्रवक्ता अंग्रेजी (तकनीकी शिक्षा विभाग) 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार 31 मार्च को आयोजित होंगे. आयोग सचिव ने बताया कि प्रवक्ता-रसायन (तकनीकी शिक्षा विभाग) के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 1 अप्रेल को होगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किए जाएंगे.

पढ़ें:भर्तियों के लिए बार-बार नहीं देना होगा पूरा विवरण, One Time Registration इसी माह हो सकता है शुरू: RPSC Chairman

मूल दस्तावेज एवं 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट लानी होगी: साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं. इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details