राजस्थान

rajasthan

RAS Mains exam 2021 : आरएएस मेंस परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी, 25 और 26 फरवरी को होगी परीक्षा

By

Published : Feb 17, 2022, 7:32 PM IST

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस 2021 की मेंस परीक्षा 25 और 26 फरवरी को आयोजित होगी. आयोग की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड (RAS Mains exam admit card) कर दिए गए हैं. यह परीक्षा प्रदेश के कुल 110 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

RAS Mains exam 2021
आरएएस मेंस परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र जारी

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मेंस परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. परीक्षा का आयोजन आगामी 25 और 26 फरवरी को राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया (RAS Mains exam dates) जाएगा. कोरोना संक्रमित अ​भ्यर्थियों के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था भी की है.

आयोग के सचिव एच एल अटल ने बताया कि परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. आयोग की ओर से अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर में कुल 110 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म दिनांक प्रविष्ट कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एस एस ओ आईडी में सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन करके भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

पढ़ें:RAS Main Exam 2021 : आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर उपेन यादव ने की शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात

मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में केंद्र पर नहीं दिया जाएगा प्रवेश:अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर परीक्षा समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का ठीक से अवलोकन अवश्य कर लें. आयोग सचिव एच एल अटल ने बताया कि परीक्षा वर्णनात्मक होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए नीली स्याही के बॉल पेन के साथ सामान्य जेल पेन/स्याही पेन एवं आवश्यकता अनुसार पेंसिल, रबड़ एवं स्केल ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है. परीक्षार्थी संशोधित मुख्य अनुदेशकों का आयोग की वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं.

पढ़ें:RAS Mains Syllabus 2021: आरएएस मेंस परीक्षा 2021 का सिलेबस जारी, परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक संभव!

आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को 24 फरवरी को शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज इस ईमेल आईडी examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा. आयोग ने अजमेर में 17, भरतपुर में 12, बीकानेर में 9, जयपुर में 40, जोधपुर में 23 कोटा में चार और उदयपुर में पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं. कुल 110 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details