राजस्थान

rajasthan

अजमेरः अकेली महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए रेलवे ने शुरू किया 'मेरी सहेली अभियान'

By

Published : Oct 23, 2020, 7:42 PM IST

केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल के मेरी सहेली अभियान के तहत ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके तहत अजमेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ के कमांडेंट पंकज चुघ के नेतृत्व में अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस में इस अभियान की शुरुआत की गई.

Ajmer latest news, Ajmer Hindi News
रेलवे ने शुरू किया 'मेरी सहेली अभियान'

अजमेर. केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत अजमेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को आरपीएफ के कमांडेंट पंकज चुघ के नेतृत्व में अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस में इस अभियान की शुरुआत की गई.

रेलवे ने शुरू किया 'मेरी सहेली अभियान'

केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल के मेरी सहेली अभियान के तहत ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. दरअसल कोरोना को देखते हुए ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. वहीं त्योहारी सीजन को देखते हुए मेरी सहेली अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान दिवाली तक जारी रहेगा.

महिला सुरक्षा के लिए पूर्व में बनाई गई हेल्पलाइन 182 के बारे में आरपीएफ की महिला अधिकारी ट्रेनों में महिलाओं को जागरूक कर रही है. इसके लिए ट्रेनों में आरपीएफ की महिला अधिकारियों को तैनात किया गया है. अजमेर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पंकज चुघ ने बताया कि महिलाओं को ट्रेनों में सुरक्षित माहौल मिले, इस उद्देश्य के साथ देशभर में केंद्रीय सुरक्षा बल मेरी सहेली अभियान जारी रखे हुए है.

पढ़ेंः'आवाज' अभियान के तहत एसपी ने ली बैठक, बाइक रैली निकाल दिया महिला सुरक्षा का संदेश

अजमेर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट पंकज चुघ ने बताया कि ट्रेनों में अकेले सफर करनी वाली महिलाओं को यह ना लगे कि वह अकेली है. उन्होंने बताया कि किसी भी अपराध को होने से पहले रोका जाए यह मुहिम आरपीएफ की रहेगी. यदि कोई वारदात घट जाती है तो पीड़ित को त्वरित सहायता मिल सके यह प्रयास किए जाएंगे. अभियान के तहत आरपीएफ की महिला अधिकारी कांस्टेबल ट्रेनों में महिला यात्रियों को 182 हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देती हैं. साथ ही उन्हें जागरूक भी करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details