अजमेर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जहां. उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहते हैं, तो अशोक गहलोत अपनी कुर्सी को बचाने में लगे हुए हैं. इसी के चलते राजस्थान की जनता का बिल्कुल भी ध्यान रखा नहीं जा रहा और आमजन परेशानियों से जूझ रहा है.
अजमेर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान पढ़ें-अब सरकार के पास पूर्व मुख्यमंत्रियों से बंगला खाली करवाने के अलावा और कोई चारा नहीं : घनश्याम तिवाड़ी
सरकार के खिलाफ आरएलपी का आंदोलन
नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पायलट और गहलोत के खिलाफ आरएलपी एक बार आंदोलन छेड़ने जा रही है. जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर से की जाएगी. इसके बाद पायलट के क्षेत्र टोंक व अजमेर में भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ प्रदेशभर में भी आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के जरिए राजस्थान की जनता के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.
पढ़ें- टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व मंत्री ने 2 दिन में मांगी गिरदावरी रिपोर्ट
युवाओं को नौकरी सरकार की प्राथमिकता: बेनीवाल
आरएलपी संयोजक बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में एक बार वसुंधरा, एक बार गहलोत की परिपाटी को भी जल्द ही तोड़ा जाएगा और जनता के बीच इस सच को लाया जाएगा. सांसद बेनीवाल ने कहा कि अपने हक के लिए राजस्थान का युवा लड़ना और संघर्ष करना सीख चुका है. वह किसी भी सरकार और नेता को झुका सकता है. युवाओं को डिग्री लेते ही नौकरी मिले यह केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए.
पढ़ें- Board परीक्षा में न्यूनतम परिणाम देने वाले शिक्षकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
ये होता तो आज कांग्रेस नहीं भाजपा की सरकार होती
वहीं बेनीवाल ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है. राजस्थान सहित देश के विभिन्न प्रदेशों में रोजगार, सुरक्षा के हालात चिंताजनक है, कभी पुस्तकालय भर्ती का पेपर लीक तो कभी शिक्षक भर्ती के लिए आंदोलन युवाओं किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़ने लगे हैं. बेनीवाल ने देवनानी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भाजपा और आरएलपी का लोकसभा चुनाव में गठबंधन हुआ, अगर विधानसभा में वसुंधरा की जगह कोई दूसरा चेहरा होता तो वह गठबंधन कर लेते आज कांग्रेस की जगह भाजपा की सरकार होती. बेनीवाल ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास जारी है. धारा 370 हटाना, नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे फैसले अभूतपूर्व है. वहीं अब विपक्ष का मैदान खाली है. 2028 तक मोदी ही पीएम रहेंगे, राहुल गांधी उनके आसपास भी नजर नहीं आएंगे.