ETV Bharat / city

टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व मंत्री ने 2 दिन में मांगी गिरदावरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 4:49 PM IST

टिड्डी के प्रकोप से पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों से दो दिन में गिरदावरी रिपोर्ट मांगी है. ताकि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके. राजस्व मंत्री ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं.

compensation to farmers, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी
किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व मंत्री ने 2 दिन में मांगी गिरदावरी रिपोर्ट

जयपुर: पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी के प्रकोप से पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों को 2 दिन में गिरदावरी रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री हरीश चौधरी ने प्रदेश में टिड्डी प्रभावित 6 जिलों के कलेक्टर को गिरदावरी रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए हैं. ताकि प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके.

किसानों को मुआवजा देने के लिए राजस्व मंत्री ने 2 दिन में मांगी गिरदावरी रिपोर्ट

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6 जिलों के जिला कलेक्टर के साथ में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र के किसानों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा की. इस दौरान हरीश चौधरी ने सभी जिला कलेक्टर से कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किसानों को लेकर गंभीर है. जिस तरीके से पिछले दिनों पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के प्रकोप से किसानों की फसल नष्ट हुई है. उससे किसानों को राहत देने के लिए सरकार उन्हें जल्द मुआवजा देगी.

पढ़ें- मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, जल चुनौती से निपटने के लिए हो जन आंदोलन

ऐसे में सभी जिला कलेक्टर अपने अपने क्षेत्र के तहसीलदार और पटवारी को अगले 2 दिन में गिरदावरी रिपोर्ट का कार्य पूर्ण करके रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मुआवजे के लिए फाइल राज्य निर्वाचन आयोग के पास अनुमति के लिए भेजी गई है. जहां से अनुमति मिलने के साथ ही सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों बीकानेर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर के करीब 700 गांवों में टिड्डी के प्रकोप से किसानों की लाखों हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई थी. टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौरा किया था और शनिवार सीएम अशोक गहलोत ने सीएमओ में उच्च स्तरीय बैठक कर टिड्डी प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए थे. सीएम गहलोत के निर्देश के बाद विभाग भी पूरी तरह से हरकत में आ गया है.

Intro:जयपुर

दो दिन में मिलेगा टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा , सीएम गहलोत के निर्देश के बाद राजस्व मंत्री ने दिए कलेक्टर्स को निर्देश

एंकर - पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के प्रकोप से पीड़ित किसानों को जल्द मुआवजा देने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियों को अगले 2 दिन में गिरदावरी रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री हरीश चौधरी ने प्रदेश टिड्डी प्रभावित 6 जिलों के कलेकटर को गिरदावरी रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश दिए है , ताकि प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिया जा सके।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आज सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 6 जिलों के जिला कलेक्टर के साथ में टिड्डी प्रभावित क्षेत्र के किसानों को मुआवजा देने को लेकर चर्चा की। इस दौरान हरीश चौधरी ने सभी जिला कलेक्टर को कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किसानों को लेकर गंभीर है । जिस तरीके से पिछले दिनों पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के प्रकोप से किसानों की फसल नष्ट हुई है। उससे किसानों को राहत देने के लिए सरकार उन्हें जल्द मुआवजा देगीम ऐसे में सभी जिला कलेक्टर अपने अपने क्षेत्र के तहसीलदार और पटवारी को अगले 2 दिन में गिरदावरी रिपोर्ट का कार्य पूर्ण करके रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मुआवजे के लिए फाइल राज्य निर्वाचन आयोग के पास अनुमति के लिए भेजी गई है जहां से अनुमति मिलने के साथ ही सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। हम आप को बता दे कि पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में टिड्डी के प्रकोप से किसानों की लाखों हैक्टेयर जमीन की फसल नष्ट हो गई थी , टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दौरा भी था और शनिवार सीएम अशोक गहलोत ने सीएमओं में उच्च स्तरीय बैठक कर टिड्डी प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए थे , सीएम गहलोत के निर्देश के बाद विभाग भी पूरी तरहं से हरकत में आगया है ,
हम आपको बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के 6 जिले जिनमें बीकानेर , जोधपुर , पाली , बाड़मेर , जैसलमेर जालौर शामिल हैं। इनके करीब 700 गांव टिड्डी दल से प्रभावित हुए हैं ।

बाइट:- हरीश चौधरी राजस्व मंत्री Body:ViConclusion:Vo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.