राजस्थान

rajasthan

तिजारा नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा

By

Published : Dec 20, 2020, 11:22 PM IST

अलवर की तिजारा नगर पालिका में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न हुए. जिसमें भारतीय जनता पार्टी से संजय जैन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से कमलेश सैनी और कांग्रेस से झब्बूराम सैनी ने भाजपा के प्रत्याशी संजय जैन को कड़ी टक्कर देते हुए पराजित किया.

Latest hindi news of Rajasthan, Bharatiya Janata Party, अध्यक्ष पद के लिए मतदान
कांग्रेस से झब्बूराम सैनी ने किया अध्यक्ष पद पर कब्जा

अलवर. तिजारा नगर पालिका चुनाव में रविवार को अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपूर्ण हुआ. इस अध्यक्ष पद की दौड़ में कुल 3 प्रत्याशी मैदान में रहे. जिनमें से भारतीय जनता पार्टी से संजय जैन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से कमलेश सैनी और कांग्रेस से झब्बूराम सैनी ने भाजपा के प्रत्याशी संजय जैन को कड़ी टक्कर देते हुए पराजित किया.

बता दें कि संजय जैन को 10 वोट मिले तो विजयी प्रत्याशी झब्बूराम सैनी को मिले 15 वोट. तिजारा नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं जिनमें से 19 सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा रहा. वहीं भारतीय जनता पार्टी 2 सीटों पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रही.

वहीं, सत्ताधारी दल कांग्रेस 3 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा. साथ ही एक सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कमलेश सैनी ने विजय हासिल की. अध्यक्ष पद की दौड़ में ये जो मुकाबला था बहुत ही दिलचस्प रहा. कमलेश सैनी के अध्यक्ष पद की दौड़ में आते ही मामला त्रिकोणीय हो गया, लेकिन तिजारा विधायक संदीप यादव ने कमलेश सैनी को समर्थन में लेते हुए मामले को सीधे-सीधे निपटाते हुए कांग्रेस के झब्बू राम सैनी को बोर्ड के अध्यक्ष पर काबिज कर दिया. बहरहाल यह पूरा चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा और जैसे ही मतदान का परिणाम सामने आया तो समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला. तिजारा नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस ने अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया है.

राजगढ़ नगर पालिका में फिर से भाजपा ने लहराया परचम

राजगढ़ नगर पालिका के हुए अध्यक्ष पद के मतदान में भाजपा प्रत्याशी सतीश दुहारिया ने 14 मतों से जीत दर्ज की. चेयरमैन के चुनाव को लेकर सुबह से ही पालिका के बाहर लोगों की खासी भीड़ लगी रही. सभी की निगाहें नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव पर थी. सुबह करीब 11 बजे निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भाजपा के 5 पार्षद मतदान करने के लिए पहुंचे. उसके बाद करीब 11:41 पर भाजपा के 5 पार्षद अपने मत डालने पहुंचे.

पढ़ें-अजमेर: गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, मतदान करने पार्षद मतदान केंद्र पर टुकड़ो में पहुंचे. सुबह 10 बजे शुरू हुए मतदान में करीब 1:30 बजे अंतिम पार्षद ने अपने मत डालने पहुंचा. मतदान के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने मतों की गिनती शुरू की. जिसमें भाजपा प्रत्याशी सतीश दुहारिया को 24 मत और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र चेयरवाल को 10 मत और एकमत खारिज हुआ.

रिटर्निंग अधिकारी केशव कुमार मीणा ने सतीश दुहारिया को 14 मतों से विजेता घोषित किया. अध्यक्ष बनने के बाद सतीश दुहारिया को रिटर्निंग अधिकारी केशव कुमार मीणा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र दिया. दुहारिया के चेयरमैन बनने पर समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए दुहारिया को फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details