राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में बहुसंख्यक हिंदुओं के साथ दोहरी नीति अपना रही गहलोत सरकार : अरुण चतुर्वेदी

By

Published : Oct 16, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 5:42 PM IST

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार हिचकोले खा कर चल रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आजादी के बाद सभी परंपराओं और मर्यादाओं को तोड़ा जा रहा है.

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

अजमेर. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शनिवार को अजमेर के दौरे पर थे. चतुर्वेदी सुंदर सिंह भंडारी की जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के आमंत्रण पत्र अजमेर आए थे.

इस दौरान चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. चतुर्वेदी ने कहा कि देश में राजस्थान महिला दुष्कर्म के मामलों में प्रथम स्थान पर है. जयपुर में खुलेआम फायरिंग की घटना हो रही है. सीएम के गृह जिले जोधपुर में खुलेआम पुलिस मारती है. बिजली संकट को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में आम आदमी बिजली की समस्या से पीड़ित है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का जनता से वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि की.

अजमेर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की प्रेसवार्ता

उन्होंने कहा कि हालात ये हैं कि सरकार की लचरता की वजह से तारों से करंट गायब हो गया है. चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी है लेकिन सरकार इसको रोक पाने में नाकाम हो रही है. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं.

रीट परीक्षा को लेकर भी बोला हमला

रीट परीक्षा को लेकर सरकार वाहवाही लूटने के चक्कर में ओवरकॉन्फिडेंस थी. राज्य सरकार रीट परीक्षा एक साथ आयोजित करवा कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की मंशा रख रही थी. वहीं परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया. बावजूद इसके सरकार मानने को तैयार नहीं है और न ही सीबीआई से मामले की जांच करवाने को तैयार है. राज्य सरकार ने परीक्षा का मखौल बना कर रख दिया है.

केंद्र की योजनाएं आमजन तक नहीं पहुंचने दे रही सरकार

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को आम आदमी तक नहीं पहुंचने दे रही है. घर घर नल का जल योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जितना पैसा भेजा, उसे भी राज्य सरकार निचले स्तर तक पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.

पढ़ें- पार्टी बैठक में बोले खाचरियावास...भाजपा नेता नाटक करने में मास्टर, वल्लभनगर 40 हजार और धरियावद 30 हजार वोटों से जीतेगी कांग्रेस

पुष्कर मेले को पाबंदी के साथ छूट देने पर तंज

चतुर्वेदी ने कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों को रोकने की सुनियोजित तरीके से राजस्थान में साजिश की जा रही है. जबकि एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थान पर भीड़ जुट रही है. उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ गहलोत सरकार दोहरी नीति अपना रही है.

गहलोत सरकार समय खींच रही है

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने वल्लभनगर और धरियावद में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि उपचुनाव में सरकारी मशीनरी प्रचार का काम कर रही है. चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि प्रशासन शहर और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गहलोत सरकार मेला लगा रही है, लेकिन इसमें आम आदमी को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार केवल बड़े रेवेन्यू जनरेट कर रही है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भी चतुर्वेदी ने कहा कि मनमोहन सरकार में पेट्रोलियम बॉन्ड इनाम पर निर्णय लिया गया था, उसे भरने का काम मोदी सरकार कर रही है. जिस वक्त पेट्रोल डीजल को जीएसटी में रखने के लिये राज्यों से प्रस्ताव मांगे गए थे, तब कांग्रेस शासित राज्यों ने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में रखने का विरोध किया था.

Last Updated :Oct 16, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details