राजस्थान

rajasthan

RBSE परीक्षा 2021 : प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों को मिला एक और मौका, इस तारीख को दे सकते हैं एग्जाम

By

Published : Sep 6, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 9:11 PM IST

आरबीएसई परीक्षा 2021 के प्रायोगिक परीक्षा (RBSE Practical Exam 2021) में अनुपस्थित छात्रों के लिए एक और मौका है. परीक्षार्थी 7 से 12 सितंबर के मध्य शाला प्रधान से संपर्क कर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.

RBSE Exam 2021
RBSE Exam 2021

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2021 की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा देने का एक और मौका दिया है. पंजीकृत परीक्षार्थी अगर किसी अन्य अपरिहार्य कार्य से अनुपस्थित रहे हैं तो संबंधित शाला प्रधान ऐसे परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 7 से 12 सितंबर के मध्य विद्यालय के विषय अध्यापक से संपन्न करवा कर बोर्ड को अंक भेज सकेंगे.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि बोर्ड परीक्षा साल 2021 के संबंध में कुछ विद्यालयों ने अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्राप्तांक ऑनलाइन बोर्ड को नहीं भेजे. जिस कारण कई परीक्षार्थियों का परिणाम अब तक लंबित है. विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड ने विद्यालयों को निर्देशित किया है कि उनके प्राप्तांक संबंधित शाला प्रधान बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी गाइडलाइन के अनुसार 7 से 12 सितंबर के बीच बोर्ड को अंक भेज दें.

यह भी पढ़ें.BJP का 'खेला' : जयपुर जिला प्रमुख और प्रधान चुनाव में भाजपा ने किया खेल, सतीश पूनिया ने कहा- ये तो ट्रेलर है...

अंक प्राप्त होने के बाद बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम जारी करेगा. जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अब तक लंबित है, वह भी ईमेल पर बोर्ड को सूचित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अनुपस्थित स्वयंपाठी परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट से परीक्षा केंद्र की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वे समय अवधि में पूर्व निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा के लिए शाला प्रधान से संपर्क कर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. बता दें कि कई परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण परिणाम पूरक और अनुत्तीर्ण घोषित किए गए थे.

Last Updated : Sep 6, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details