राजस्थान

rajasthan

अजमेर: रात को घर लौट रहे व्यापारी पर हमला, 16 हजार लूटे

By

Published : Jun 9, 2020, 10:59 AM IST

अजमेर के गंज थाना क्षेत्र स्तिथ ऋषि घाटी के समीप देर रात को कुछ बदमाशों ने दुकान से घर लौट रहे एक व्यापारी पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को जख्मी कर 16 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं व्यापारी ने बदमाशों पर लूट, अपहरण के प्रयास और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.

Ajmer news, Attack on businessman, Ajmer crime news
रात को घर लौट रहे व्यापारी पर हमला

अजमेर. गंज थाना क्षेत्र स्तिथ ऋषि घाटी के समीप देर रात दुपहिया और चारपहिया वाहन पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने दुकान से घर लौट रहे एक व्यापारी पर हमला बोल दिया है. इस हमले में व्यापारी पूरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं व्यापारी ने बदमाशों पर लूट, अपहरण के प्रयास और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.

रात को घर लौट रहे व्यापारी पर हमला

बता दें कि कोटड़ा निवासी अमित शर्मा अपनी दुकान बंद कर घर की और लौट रहे थे, तभी पुष्कर रोड पर ऋषि घाटी के आगे स्कूटर सवार दो युवकों ने उन्हें गिराने का प्रयास किया. उसके बाद 10 से 12 लोग वहां पहुंच गए और व्यापारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसके पास से नकदी और जेब में रखे 16 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. व्यापारी को देर रात घायल अवस्था में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद व्यापारी को छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876

व्यापारी अमित शर्मा ने बताया कि हमलावरों में से एक के पास में पिस्टल थी, जबकि कार में सवार अन्य युवकों के पास बेसबॉल के डंडे और सरिए थे. इनमें से कुछ हमलावरों को वह पहचानता है, जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी है. वहीं पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details