अजमेर. बिजली चोराें के खिलाफ जारी अभियान में अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बड़ा खुलासा किया है. डिस्कॉम के अधीन 11 जिलों में कई होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, चिलिंग स्टेशन और मोबाइल टावर चोरी की बिजली से चलाए जा रहे थे. निगम ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस हफ्ते निगम ने 9.15 करोड़ का जुर्माना बिजली चोरों पर लगाया है. निगम बिजली चोरों से अब तक 53.98 करोड़ का जुर्माना वसूल चुका है.
डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक वीएस भाटी को लगातार सूचना मिल रही थी कि विभिन्न जिलों में होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, चिलिंग प्लांट, मोबाइल टॉवर, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पम्प पर बिजली चोरी हो रही है. निगम ने योजना बना कर इन पर छापा मारा तो बड़ी संख्या में बिजली चोरी सामने आई. अजमेर डिस्कॉम ने इस बार 4043 जगह बिजली चोरी पकड़ी है. उन्होंने बताया कि निगम की O&M और विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एण्ड प्रोटेक्शन शाखा, स्टोर शाखा व प्रोजेक्ट शाखा के अभियंताओं को भी प्रत्येक शनिवार को सतर्कता जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह निगम के 976 इंजीनियरों ने 11 जिलों में 7929 परिसरों की जांच की. जिसमें 4043 जगह विद्युत चोरियां पकड़ी गई. निगम ने बिजली चोरों पर 9.15 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है.
पढ़ें:जयपुर: दूदू में विद्युत विभाग ने 74 लाख की बिजली चोरी पकड़ी