ETV Bharat / city

अजमेर में ज्यादा बिजली बिल आने पर भड़के लोग...दी ये चेतावनी

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 2:29 PM IST

अजमेर में लोगों के पास पहुंच रहे बढ़े हुए बिजली के बिलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच मंगलवार को उपभोक्ताओं की ओर से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया, लेकिन फिर भी इसका हल नहीं निकाला गया. जिसके चलते उपभोक्ताओं ने टाटा पावर के दफ्तरों के बिजली काटने की चेतावनी दी.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर प्रदर्शन

अजमेर. बिजली बिलों में अधिक राशि दर्ज करके भेजने की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी के चलते शहरी निकटवर्ती दौराई के उपभोक्ताओं ने मंगलवार को टाटा पावर के हजारीबाग स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में पहुंच कर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. साथ ही शिकायतें दी, लेकिन समाधान फिर भी नहीं हुआ. सभी को बिलों में सही राशि करार देकर लौटा दिया गया.

ज्यादा बिजली बिल आने को लेकर प्रदर्शन

उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी ने बिल ठीक नहीं किए और बिजली कनेक्शन काटने की कोशिश की तो वह टाटा पावर के कार्यालयों की भी बिजली को काट देंगे. प्रदर्शनकारियों में रवि गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतें थी कि बिजली के बिल कई गुना राशि बढ़ाकर भेजे जा रहे हैं. जिसे गरीब लोगों के लिए जमा कराना मुश्किल हो चुका है. उन्होंने बताया कि जिनकी औसत बिल भी 1 हजार तक के आते थे उन्हें भी 10 हजार के बिल भेजे जा रहे हैं.

ajmer news, rajasthan news, hindi news
बिजली का बिल

यह भी पढ़ें- रीट शिक्षक भर्ती-2018: राजस्थान हाई कोर्ट ने एक और सूची जारी करने के आदेश दिए

उनका कहना है कि कंपनी के कर्मचारी लोगों को लगातार धमका रहे हैं कि बिल जमा नहीं कराए गए तो बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे. जबकि कई बार शिकायतें करने के बावजूद कंपनी के प्रतिनिधि बिलों में सुधार नहीं कर रहे हैं. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी ने बिलों में सुधार से पहले उनके कनेक्शन काटे तो वह कार्यालयों के कनेक्शन भी काट देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.