राजस्थान

rajasthan

प्रदेश में 1 अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय, 6 से 25 मई तक होंगी 8वीं की परीक्षाएं

By

Published : Mar 31, 2021, 6:11 PM IST

प्रदेश में 1 अप्रैल से स्कूलों का समय बदल जाएगा. एक पारी में चलने वाले स्कूलों का समय सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक होगा. वहीं, आठवीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है. आठवीं की परीक्षा 6 से 25 मई तक दोपहर 2 से 4:30 बजे तक होगी.

jaipur news, time of schools, exam
प्रदेश में 1 अप्रैल से बदलेगा स्कूलों का समय

जयपुर.प्रदेश में 1 अप्रैल से स्कूलों का समय बदल जाएगा. हालांकि यह व्यवस्था एक पारी वाले स्कूलों पर ही लागू होगी. दो पारियों में संचालित होने वाले स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक पारी में संचालित होने वाले स्कूल 1 अप्रैल से सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक संचालित होंगे, जबकि दो पारियों में चलने वाले स्कूलों के समय में बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं प्रारंभिक शिक्षा और पंचायती राज विभाग ने आठवीं कक्षा की परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए आठवीं कक्षा की परीक्षा 6 मई से शुरू होगी, जो 25 मई तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन एक पारी में दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक होगा. जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा का 6 मई को अंग्रेजी की, 11 मई को हिंदी की, 15 मई को गणित की, 19 मई को विज्ञान की, 22 मई को सामाजिक विज्ञान की और 25 मई को संस्कृत या अन्य तृतीय भाषा की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें-कुछ यूं मिले सचिन पायलट और गजेंद्र सिंह शेखावत, तस्वीर वायरल

विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार, दृष्टिबाधित, मायोपिया, सेरेब्रल पाल्सी, पोलियो, जन्मजात दिव्यांग और मूक बधिर विद्यार्थी यदि आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं, तो उन्हें प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घंटे का समय अतिरिक्त दिया जाएगा, जबकि 75 फीसदी या इससे अधिक दिव्यांगता वाले विद्यार्थी को श्रुति लेखक दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details