ETV Bharat / briefs

प्रो. नीलिमा सिंह कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:40 PM IST

Pro. Neelima Singh appointed as the Vice Chancellor of Kota University, Kalraj Mishra
प्रो. नीलिमा सिंह कोटा विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े फैसले लिए गए हैं. शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने आदेश जारी करते हुए कोटा विश्वविद्यालय (Kota University) के कुलपति (Vice Chancellor) पद पर प्रो. नीलिमा सिंह को नियुक्त किया है. साथ ही जोधपुर के एमबीएम विश्वविद्यालय (MBM University, Jodhpur) को स्थापित और निगमित करने के लिए पारित विधेयक को भी अनुमति दी है.

जयपुर. शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़े फैसले लेते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं. जिसमें कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर प्रो. नीलिमा सिंह को नियुक्त किया गया है. वहीं एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर को स्थापित और निगमित करने के लिए पारित विधेयक को भी राज्यपाल ने अनुमति दी है.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करते हुए प्रो. नीलिमा सिंह को कोटा विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. राज्य सरकार की ओर से गठित एक सर्च कमेटी की सिफारिश पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने यह आदेश जारी किया है. इसके अनुसार नीलिमा सिंह को निुयक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से तीन साल या 70 साल की आयु प्राप्त कर लेने तक इनमें से जो भी पहले हो, के लिए प्रदान की है.

पढ़ें. REET Exam 2021: गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, रोडवेज परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाले संस्थानों पर RESMA लागू

राज्यपाल और एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बताया कि एमबीएम विश्वविद्यालय को स्थापित और निगमित करने के लिए पारित विधेयक को भी अनुमति प्रदान कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.