राजस्थान

rajasthan

कोटा: कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

By

Published : Apr 2, 2021, 5:30 PM IST

सीनियर सिटीजन के कोविड-19 टीकाकरण मामले में कुंदनपुर चिकित्सालय पिछड़ा हुआ है. निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी अंजना सहरावत ने नाराजगी जाहिर करते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए.

sangod news, covid vaccination
कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

सांगोद (कोटा).सीनियर सिटीजन के कोविड-19 टीकाकरण मामले में कुन्दनपुर चिकित्सालय पिछड़ा हुआ है. यदि इसी रफ्तार से टीकाकरण हुआ तो सभी बुजुर्गो को कवर करने में 5 महीने लग जाएंगे. चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन तमाम प्रयासों के बावजूद अपनी चाल नहीं बढ़ा पा रही है. 45 वर्ष की उम्र से अधिक लोगों के लग रहे कोरोना वैक्सीन कार्य का उपखण्ड अधिकारी अंजना सहरावत ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कुन्दनपुर मंडाप में कछुआ चाल से चल रहे वैक्सीन कार्य पर नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ें-जोधपुर MDM अस्पताल में सीढ़ियों से गिरकर मरीज की मौत, आत्महत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

उपखण्ड अधिकारी सहरावत ने मण्डाप, मण्डिता और कुंदनपुर चिकित्सालय में जाकर वैक्सीन की प्रगति जानी, जिसमें कुंदनपुर में सबसे कम वैक्सीन लगना बताया गया. एसडीएम ने कार्मिकों को अपनाअपना लक्ष्य बढ़ाने और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए. ब्लॉक सीएमएचओ प्रभाकर व्यास ने बताया कि एक अप्रैल से सभी पीईओ और बूथ लेबल अधिकारियों के साथ साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों को जन जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए निर्देशित किया जाएगा, जिससे लोग जागरूक होकर टीका लगवा सके.

शुरू हुआ खरीद केंद्र

क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से सांगोद गौण कृषि उपजमंडी में समर्थन मूल्य पर चने एवं सरसों की खरीद केंद्र का श्रीगणेश हुआ. एसडीएम अंजना सहरावत, समिति की प्रधान व्यवस्थापक रेणु यादव, सहायक व्यवस्थापक रामावतार नंदवाना आदि ने कांटे की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित कर खरीद केंद्र का शुभारंभ किया, लेकिन पहले दिन खरीद का श्रीगणेश नहीं हो सका. 25 मार्च से शुरू हुई ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया में किसानों ने पंजीयन तो कराया, लेकिन पहले दिन कोई किसान यहां नहीं आया. यहां सरसों के और चने के दस किसानों की सूची जारी हुई, लेकिन कोई नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details