राजस्थान

rajasthan

सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, चित्तौड़गढ़ में सेना भर्ती के आयोजन पर की चर्चा

By

Published : Jun 10, 2021, 8:28 AM IST

सांसद सीपी जोशी (mp cp joshi) ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (union defense minister rajnath singh) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में सेना भर्ती कैंप (army recruitment in chittorgarh) आयोजित कराने के लिए रक्षा मंत्री से आग्रह किया.

mp cp Joshi, meeting, union defense minister, rajnath singh
MP सीपी जोशी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात

चित्तौड़गढ़.सांसद सीपी जोशी (mp cp joshi) ने बुधवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (union defense minister rajnath singh) से भेंट की और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में सेना भर्ती (army recruitment in chittorgarh) आयोजित किए जाने के सम्बंध में चर्चा की. साथ ही इसके लिए लिखित में मांग पत्र भी दिया. इस दौरान सांसद सीपी जोशी ने रक्षा मंत्री को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राजस्थान में इस समय में उदयपुर संभाग (udaipur division) के लिए सेना में भर्ती का कोई कार्यालय संचालित नही हैं. यहां राजस्थान में सेना भर्ती के दौरान उयदपुर संभाग के अभ्यर्थीयों का प्रतिनिधित्व अन्य संभागों की अपेक्षा उतना नहीं रह पाता है.

सांसद सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिले के इतिहास को देखे तो यहां की मिट्टी में सदैव मातृभूति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने के अनेकों उदाहरण मिलते हैं. आज के दौर में भी सेना में वीर जाबांजो के लिए मजबूत नींव का काम चित्तौड़गढ़ का सैनिक स्कूल (military school in chittorgarh) कर रहा है. चित्तौड़गढ़ की धरा में मजबूत शरीर और चुनौतियों का सामना करने वाले साहसी युवाओं की कमी नहीं है, लेकिन 2004 के बाद चित्तौड़गढ़ जिले में सेना की भर्ती का आयोजन नहीं हुआ है. इससे यहां के युवाओं को सेना में शामिल होने का अवसर नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली क्राइम मीटिंग...104 सब इंस्पेक्टर और 46 हैड कॉन्स्टेबल के तबादले भी हुए

इस संबध सांसद जोशी ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि चित्तौडगढ़ जिले में सेना भर्ती का आयोजन करवाया जाए, जिससे न केवल चित्तौड़गढ़, बल्कि आसपास के उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा. इससे उनके समय और धन की बचत होगी तथा अपना ध्यान लक्ष्य पर केन्द्रीत कर सकेंगे. साथ ही जागरूकता भी बढे़गी और राष्ट्र रक्षा के लिए विश्व में पहचान रखने वाले मेवाड़ के युवा राष्ट्र सेवा में अपना अधिकाधिक योगदान दे सकेंगे. साथ ही सांसद जोशी ने प्रतापगढ़ जिले के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के माध्यम से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (oxygen generation plant) की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendra modi) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details