राजस्थान

rajasthan

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के लिए 1 अप्रैल से लगेगा करौली में शिविर

By

Published : Mar 31, 2021, 7:31 PM IST

करौली में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना-पंजीकरण अभियान के तहत पात्र परिवारों के पंजीकरण के लिए 1 से 10 अप्रैल तक ग्राम पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जाएगा. शिविरों की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं.

Karauli news, Health Insurance Scheme
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के लिए 1 अप्रैल से करौली में शिविर

करौली.बजट घोषणा 2021-22 के संबंध में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना-पंजीकरण अभियान के तहत संवीदा कार्मिकों, लघु-सीमान्त कृषकों और अन्य पात्र परिवारों के पंजीकरण के लिए 1 से 10 अप्रैल तक ग्राम पंचायत स्तर राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया. इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों को शिविरो के लिए निर्देशित किया गया है कि वे शिविर में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि शिविर में छाया-पानी, बिजली, बैठक आदि की समस्त व्यवस्थाऐं संबंधित ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद और नगर पालिकाओं द्वारा, शिविरों के सफल संचालन के लिए ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें संबंधित विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त और अधिशाषी अधिकारी, नगर निकाय प्रोग्रामर, डीओआईटी सदस्य होंगे, शिविर में पंजीकरण के लिए ई-मित्र संचालकों एवं तकनीकी अधिकारियों को सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-कुछ यूं मिले सचिन पायलट और गजेंद्र सिंह शेखावत, तस्वीर वायरल

शिविर में कोविड-19 की गाइडलाइन जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने आदि की पालना कराने की जिम्मेदारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी की रहेगी. योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन हेतु संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम आदि स्थानीय कार्मिकों का सहयोग लिया जाएगा. संबंधित तहसीलदार द्वारा योजना के संभावित लाभार्थी यथा लघु एवं सीमान्त कृषकों का डेटा शिविर से पूर्व शिविर प्रभारी को उपलब्ध कराया जाएगा. शिविर का समय कृषि कार्य को ध्यान में रखते हुए उपखण्ड अधिकारी शिविर का समय अपने स्तर से निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details