मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Vijayadashami 2022: पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने किया शस्त्र पूजन, अधिकारियों ने किया हर्ष फायरिंग, देखें Video

By

Published : Oct 5, 2022, 1:40 PM IST

इंदौर। दशहरे पर (Vijayadashami 2022) शस्त्र पूजन की बरसों पुरानी परंपरा डीआरपी लाइन में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निभाई गई. (Dussehra arms pooja indore) यहां विधि विधान से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शस्त्र का पूजन कर शहर में अमन चैन की कामना की गई, इसके बाद अधिकारियों ने हर्ष फायरिंग भी किया गया. (indore police officers joy firing) इस दौरान पुलिस कमिश्नर हरियाणा चारी मिश्र (Indore Police Commissioner Haryana Chari Mishra) एवं अन्य अधिकारी अपने परिवार सहित मौजूद रहे. बता दे इंदौर के डीआरपी लाइन में हर साल दशहरे के दिन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details