मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पंचायत सचिव की दबंगई, रास्ते को लेकर हुआ विवाद, 21 साल के युवक पर कुल्हाड़ी से कर दिया वार

By

Published : Oct 8, 2022, 3:47 PM IST

उज्जैन। महिदपुर तहसील के झारड़ा थाने के ग्राम बहादुरपुरा से पंचायत सचिव बालमुकुंद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ता दिखाई दे रहा है. पंचायत सचिव रास्ते से निकलने की बात को लेकर युवक दशरथ आंजना उम्र 21 वर्ष को कुल्हाड़ी से हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल फरियादी ने थाना झारड़ा में पंचायत सचिव बालमुकुंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इससे पहले भी पंचायत सचिव और फरियादी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो चुका है. बालमुकुंद ने उसके हाथ और सिर पर कुल्हाड़ी मारी. ujjain panchayat sachiv hit boy with axe, ujjain panchayat secretary beat man with axe

ABOUT THE AUTHOR

...view details