मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ओबीसी आरक्षण पर बोले प्रहलाद पटेल, बेनकाब हुई कांग्रेस, षड़यंत्र आया सामने

By

Published : May 19, 2022, 9:21 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जमकर सियासत हो रही है. सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर ओबीसी के साथ साजिश करने और अन्याय करने के आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने भी ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और बीजेपी को ओबीसी वर्ग की हितेषी पार्टी बताया है. उन्होंने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले से कांग्रेस बेनकाब हो गई है और उसकी साजिश जनता के सामने आ गई है. उन्होनें कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार का इसलिए अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने ओबीसी का आयोग बना कर नगरीय निकायों की रिपोर्ट को उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया होता, तो यह यशस्वी निर्णय हमें सुनने को नहीं मिलता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details