मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Niwari Har Ghar Tiranga पुलिस के कंधों पर सवार होकर आईं भारत माता, दक्षिणा चढ़ाने वालों को दिया तिरंगा

By

Published : Aug 14, 2022, 10:10 AM IST

()
निवाड़ी। हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga Campaign) फहराने का समय शुरु हो चुका है. इसी सिलसिले में निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर एसडीओपी संतोष पटेल, थाना प्रभारी सिमरा बलराम सिंह ने दल बल के साथ सिमरा गांव में आस्था का रूप देकर तिरंगा जागरूकता रैली निकाली. जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग घरों से निकलकर बाहर आये. तिरंगे के रंगों से डोली को सजाया गया. 10 वर्ष की बच्ची सिमरन रजक भारत माता बनकर हाथों में तिरंगा लेकर डोली में सवार हुईं. पुलिस ने डोली को अपने कंधों पर उठाकर और लगभग 4 किलोमीटर सिमरा पहाड़ी के दोनों ओर प्रभात फेरी निकाली. जिसमें स्कूली बच्चे, युवा और राजनेता भी शामिल हुए. मुख्य बाजार से गुजरते वक्त सिमरा के व्यापारियों द्वारा भारत माता का तिलक किया गया. फूल माला से आरती की गई एवं दक्षिणा चढ़ाने वालों को भारत माता ने बदले में तिरंगा दिया.(Niwari Latest News) (Azadi ka Amrit Mahotsav) (Har Ghar Tiranga Campaign) (Niwari Police Carried Bharat Mata Doli) (Niwari Police took out Prabhat Rally)

ABOUT THE AUTHOR

...view details