मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Tawa dam Gates Opened: नर्मदापुरम में झमाझम बारिश, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 7 गेट 7-7 फीट तक खोले गए

By

Published : Sep 13, 2022, 12:18 PM IST

नर्मदापुरम। जिले में फिर से भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है, लगातार देर रात से हो रही बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेटों में से 7 गेटों को 7-7 फीट की हाइट पर खोल दिया गया है. डैम से करीब 85 हजार 344 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है, वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1166. 40 फिट पर है. शहर सहित आसपास के क्षेत्र में कल से बारिश का दौर देखा जा रहा है, जिसके चलते तवा डैम के कल तीन गेट को 5-5 फीट की हाइट पर खोला गया था. लगातार बारिश के चलते के चलते डैम के और भी गेट खोले गए हैं. Heavy Rain in Narmadapuram, Tawa dam Gates Opened

ABOUT THE AUTHOR

...view details