मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गले में मांदल डालकर खूब थिरके सीएम शिवराज, मस्ती करते हुए मामा ने भांजियों को किया याद

By

Published : May 13, 2022, 8:28 PM IST

Updated : May 13, 2022, 8:47 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण में शामिल हुए. यहां सीएम शिवराज ने जनजाति बंधुओं के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदल बजाकर कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया. यहां उन्होंने कलाकारों के साथ मांदल बजाकर डांस किया. भोपाल में शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में देश का पहला ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. सीएम और केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इसका शुभारंभ किया. इसमें जनजातीय क्षेत्रों के 150 युवा शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कौशल विकास और रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का नाम पुकारते हुए कहा कि यहां एक कमी लग रही है, इस ट्रेनिंग में भांजियां भी होनी चाहिए थी. (Shivraj Singh Chauhan dance on Mandal beat)
Last Updated :May 13, 2022, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details