मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चंबल नदी में सैकड़ों लोगों की जान के साथ खिलवाड़, नदी के बीच में लोगों को उतार रहा नाव संचालक, देखें वीडियो

By

Published : Oct 14, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:05 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. चंबल नदी के अटार घाट पर नदी के बीचो-बीच स्टीमर संचालक द्वारा यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. स्टीमर संचालक लोगों को नदी के बीचो-बीच छोड़कर जा रहा है. उसके बाद नदी पार करने वाले लोगों को कम से कम 3 से 4 फीट पानी में होकर किनारे तक पहुंचा पड़ रहा है. चम्बल नदी पर बना यह अटार घाट मध्यप्रदेश और राजस्थान का बॉर्डर पर है. इस घाट पर लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन करते हैं और पुल न होने के कारण यहां स्टीमर संचालित हो रहा है. लेकिन स्टीमर संचालक के द्वारा लोगों को नदी के बीचो-बीच छोड़ा जा रहा है. उसके बाद यह लोग पानी में गुजरते हुए किनारे पर पहुंच रहे हैं. बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में भारी बारिश के बाद चंबल नदी इस समय उफान पर है. इस कारण चंबल नदी के अटार घाट पर पीपा से बना पुल हटा दिया गया है और लोगों के आवागमन के लिए जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई तौर पर ठेके पर स्टीमर चलवाया जाता है, लेकिन संचालक लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है. (morena news) (playing with people lives on chambal river) (morena chambal river in spate) इस मामले की शिकायत की गई है जिस पर अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
Last Updated : Oct 14, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details