मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bank Robbery Planing: बालाघाट में बैंक लूटने की योजना बना रहे चार बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार, एक फरार, तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 14, 2022, 3:41 PM IST

बालाघाट। तिरोड़ी थाना पुलिस ने बैंक लूटने की योजना बना रहे हथियारों से लैस चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ना सिर्फ उनके मंसूबो पर पानी फेरा है, बल्कि एक बैंक में लूट होने से बचाया है. तिरोड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, स्थानीय स्टेडियम के पास हथियार लैस कुछ बदमाश किसी बैंक में डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने मौका स्थल पर घेराबंदी कर चार बदमाशों को हथियार के साथ धर-दबोचा. बदमाशों के पास से 2 पिस्टल, 4 जिदां कारतूस, लोहे की रॉड, सब्बल व एक मोटरसाईकिल बरामद की गई है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का अनुमान है कि फरार चल रहे इस आरोपी के पास से भी हथियार बरामद हो सकता है. फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है, पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की आशंका गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details