मध्य प्रदेश

madhya pradesh

तीन नदियों में बाढ़ के बीच टापू बने पांच गांव, खतरे में हजारों जिंदगियां

By

Published : Aug 5, 2021, 12:33 PM IST

भारी बारिश के चलते श्योपुर जिले के पांच गांव नदियों के बीच घिरने से टापू में तब्दील हो गए हैं, जिसमें हजारों लोग फंसे हुए हैं. सूंडी, सांड, दिमर्छा, लीलोली और मल्हापुरा गांव के चंबल, पार्वती और कूनों नदियों के उफान के बीच घिर गया है. देर रात श्योपुर पहुंची सेना की टुकड़ी रेस्क्यू में जुट गई है, जिले भर में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, कई गांवों का संपर्क कट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details