मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सागर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस-कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुई धक्कामुक्की

By

Published : Dec 8, 2021, 6:33 PM IST

सागर। (sagar latest News) सागर नगर निगम इलाके में अव्यवस्थित निर्माण कार्य के कारण आमजनों को हो रही परेशानी और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को किस्त मिलने में हो रही देरी को लेकर सागर जिला युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन (Youth Congress protest in Sagar) किया. दरअसल, सागर नगर निगम की ओर से सीवरेज लाइन का निर्माण चल रहा है. इन निर्माण कार्यों के चलते पूरे शहर में अव्यवस्था का आलम हो गया है और आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को समय पर किस्ते ना मिलने से भी लोग नाराज हैं. इन सब समस्याओं को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने बुधवार को नगर निगम का घेराव कर रहे थे. गेट में घुसने के दौरान ही वहां पहले से तैनात पुलिस बल ने युवा कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई, जिसमें कई युवा कांग्रेसियों के घायल होने की भी सूचना है (scuffle between police congress workers).

ABOUT THE AUTHOR

...view details