मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक बार फिर बस संचालकों ने दी चेतावनी, किराया बढ़ाने की मांग

By

Published : Mar 1, 2021, 6:49 PM IST

सतना। प्रदेश में की गई एक दिवसीय बसों की हड़ताल के बाद आज 1 मार्च से किराया बढ़ाने की बात सामने आई है, लेकिन जिले में अभी तक किराया वृद्धि को लेकर कोई भी आदेश नहीं जारी किया गया है, जिसके चलते बस संचालकों ने फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. बस संचालकों का कहना है कि वर्ष 2018 में जब डीजल के दाम 58 रुपये थे, तब से लेकर आज तक किराया वृद्धि नहीं की गई, लेकिन वर्तमान में डीजल के दाम 92 रुपये पर पहुंच चुके है. बसों के पार्ट्स भी महंगे हो चुके हैं. ऐसे में अगर शासन द्वारा किराया नहीं बढ़ाया गया, तो बसों का संचालन बंद करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details