मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शराबबंदी पर नर्म पड़े उमा भारती के तेवर, बोलीं-सरकार और समाज दोनों को करने होंगे प्रयास

By

Published : Dec 9, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार को नरसिंहपुर के इमझिरा में दीवान अर्जुन सिंह के निज निवास पर पहुंची. पूर्व सीएम नरसिंहपुर में अपने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आईं थी (uma bharti visit narsinghpur). इस दौरान शराबबंदी अभियान पर उमा भारती के तेवर नर्म पड़ते दिखाई दिए ( uma soft attitude on liquor ban) . उमा भारती ने कहा कि शराबबंदी के लिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी प्रयास करने होंगे. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार आने वाली नीति में हमारे सारे परामर्श शामिल करेगी. जिससे शराब की वितरण प्रणाली में नियंत्रण होगा. हालांकि इस बीच उमा भारती प्रदेश सरकार पर तंज कसने से भी पीछे नहीं हटी, उन्होंने कहा (uma bharti statement on liquor ban) कि शराब बेचकर राजस्व कमाकर सरकार चलाना ठीक उसी प्रकार है, जिस प्रकार अपने बेटे का खून चूसकर मां अपनी जिंदगी चलाए. इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि लोग कम से कम शराब पीएं. हालांकि शराबबंदी पर उमा भारती के तेवर कुछ नर्म पड़ते नजर आ रहे हैं, अभी पूर्व सीएम शराब बंदी की जगह नियंत्रण करने की बातें कहती नजर आ रहीं हैं.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details