मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Omkareshwar में अफसरों पर भड़कीं उमा भारती, मंदिर की जाली हटाकर बोलीं- करवा दो FIR

By

Published : Dec 23, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

खंडवा। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आज खंडवा के ओंकारेश्वर में दर्शन करने पहुंची, जहां ममलेश्वर मंदिर में जाली में कैद नंदी की प्रतिमा देखकर वे नाराज हो गई. फिर क्या था उमा का गुस्सा पुरातत्व विभाग के अधिकारियों पर फूट पड़ा. उमा ने अफसरों से कहा कि, कई हजार साल पहले विद्वानों ने वास्तु के अनुसार मंदिर का निर्माण किया है, इस तरह से धरोहर खिलवाड़ मत करो. इसके बाद उमा ने जाली के कैद नंदी को मुक्त कराया. जाली हटाते हुए उमा ने कहा कि, "मैनें जाली हटा दी है, चाहे तो अब एफआईआर (FIR) करवा दो..."
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details