मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शिवपुरी में अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, माफिया मौके से फरार

By

Published : Apr 24, 2023, 10:56 PM IST

शिवपुरी पुलिस ने अवैध बालू ट्रैक्टर जब्त किया

शिवपुरी।जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की सख्त चेतावनी के बाद जिले में लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिलेभर के सभी थाना प्रभारियों को रेत, शराब समेत कई माफियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी को लेकर बदरवास नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. विगत एक सप्ताह के अंदर 6 से अधिक आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को भी पुलिस ने पकड़ा था. सोमवार को थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंध नदी घाट से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर बदरवास की ओर अधिक दामों में विक्रय करने के लिए आ रहा है. इसी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक माफिया पुलिस को देख ट्रैक्टर छोड़ भाग गया. बता दें कि टैक्टर लाखन सिंह गुर्जर का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details