मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सांची के 25 गांव के हजारों ग्रामीणों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, तेजी से चल रहा है काम

By

Published : May 22, 2023, 3:53 PM IST

हलाली समूह जल प्रदाय योजना

रायसेन:सांची के 25 गांव के हजारों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. जल जीवन मिशन के तहत 98.72 करोड़ रुपए की लागत से हलाली समूह जल प्रदाय योजना का तेज गति से कार्य चल रहा है. हलाली समूह जलप्रदाय योजना में ग्राम अम्बाड़ी, बनखेड़ी, बरजोदपुर, बेरखेड़ी, छोला, दहिड़ा, दीवानगंज, जमुनिया, कचनारिया, कड़ईया, कायमपुर, किमखेड़ी, खोआ, कुल्हाड़िया, मुक्तापुर, मुरलीखेड़ी, मुस्काबाद, नरखेड़ा, नरोद, नीनोद, पिपल्या, संग्रामपुर, सरार, सेमरा और टिगरा शामिल हैं. इन ग्रामों के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. पीआईयू अधिकारी ने बताया कि "ग्राम दहेडा में ही जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 7.75 एमएलडी है. योजना में लगभग डेढ़ लाख आबादी को जल प्रदाय किया जा सकेगा. 30 हजार घरों में नल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे. इससे सांची के 25 और भोपाल क्षेत्र के 31 गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. जल संग्रहण एवं प्रदाय के लिए 18 टंकियों का निर्माण होगा, जिसमें से 6 टंकियों का निर्माण सांची क्षेत्र में होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details