मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Raisen News: आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने हाथों में कटोरा लेकर जनता से मांगी भीख, सरकार पर लगाए ये आरोप

By

Published : Mar 23, 2023, 9:44 PM IST

सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

रायसेन। जिले की सिलवानी तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहीं आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं का गुरुवार को नौवां दिन था. इस दौरान आशा- ऊषा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने अपने हाथों में कटोरा लेकर आम जनता से भीख मांगकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध जताया. ये नियमितिकरण, न्यूनतम वेतन 10 हजार और काम के घंटे निर्धारित करने की मांग कर रही हैं. इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने इनकी मांगें नहीं मानीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में संगठन की अध्यक्ष नीरु कुशवाहा, हेमलता दीक्षित और समस्त ब्लॉक की आशा-ऊषा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details