मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दतिया में विवाह सम्मेलन में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा, कन्यादान कर दिया चेक

By

Published : May 1, 2023, 11:08 PM IST

विवाह सम्मेलन में शामिल हुए नरोत्तम मिश्रा

दतिया। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को दतिया विधानसभा के उदगवां पहुंचे. गृह मंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया. गृहमंत्री ने एक पिता की तरह बरात के सत्कार से लेकर कन्यादान तक सारी रस्में निभाई. साथ ही कन्यादान योजना में शामिल सभी कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाली ₹49000 की राशि के चेक वितरित किए. अंत में गृह मंत्री ने सभी कन्याओं को जीवन भर साथ निभाने का आश्वासन भी दिया. उदगवा के मंडी प्रांगण में पूरे धूमधाम एवं गाजे बाजे के साथ मुख्यमंत्री की लाडली बेटियों की बरात पहुंची थी. इसके अलावा गृहमंत्री ने निज निवास पर आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनका निराकरण किया. इसके पश्चात नरोत्तम मिश्रा ने उनाव रोड पर बन रहे विद्युत सबस्टेशन का लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details