मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बाबा महाकाल की शरण में मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भगवान से मांगा वरदान

By

Published : Jul 1, 2023, 10:53 AM IST

मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उज्जैन में

उज्जैन।सावन का महीना शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश सरकार के खनिज एवं संसाधन मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पत्नी के साथ शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए. गर्भ गृह में प्रवेश बंद होने के कारण अंदर से पूजा नहीं कर पाए, इसलिए गर्भ ग्रह की चौखट से ही भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया. वहीं, नंदीहाल में बैठकर भगवान मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. महाकाल प्रबंधक समिति की ओर से बाबा महाकाल की तस्वीर भेंट कर मंत्री का सम्मान किया गया. लौटते वक्त मीडिया के साथ बातचीत में कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास झूठे आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है. जबकि भाजपा सरकार काम करने वाली सरकार है. हमने कई काम किए और आगे भी करेंगे. उन्होंने बताया कि खनिज विभाग द्वारा रेत संबंधी नीति में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसकी विज्ञप्ति भी जारी हो चुकी है और एक-दो दिन में टेंडर भी हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details