मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Itarsi Railway Junction शंटिंग के दौरान गार्ड कोच से टकराया इंजन, श्रीधाम एक्सप्रेस की एक बोगी क्षतिग्रस्त

By

Published : Dec 20, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

नर्मदापुरम। एमपी के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां श्रीधाम एक्सप्रेस (shridham express) का इंजन बोगी से टकरा गया. इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद ट्रेन एक घंटे देरी से रवाना हो सकी. रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं. इस स्टेशन पर जबलपुर से दिल्ली या दिल्ली से जबलपुर आने जाने वाली ट्रेनों के इंजन की दिशा बदली जाती है. शंटिंग चल रही थी, तभी हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस का ब्रेक नहीं लग पाया और बोगी से टकरा गया. इस कारण जोर की आवाज के कारण स्टेशन पर भीड़ लग गई. रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी भी तुरंत ही प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंच गए. अचानक झटका लगने से कई यात्री घबरा गए थे.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details