मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP में डॉक्टर एसोसिएशन ने त्यागे सफेद एप्रन, काले कपड़े पहन कर जताया विरोध

By

Published : May 1, 2023, 6:07 PM IST

डॉक्टरों की हड़ताल

भोपाल।डीएसीपी लागू करने सहित मेडिकल कॉलेजों में प्रशासक की नियुक्ति के विरोध को लेकर राजधानी भोपाल में डॉक्टर लामबंद हो गए हैं. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के समर्थन में मध्यप्रदेश के तमाम डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर भी आ गए हैं. सोमवार से सभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया. वहीं मेडिकल टीचर एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने पिछली बार इनकी मांगों के समाधान का निर्णय लिया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार का वही रवैया है. ऐसे में अब आर-पार की लड़ाई है. मंगलवार से मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी. जबकि सोमवार को 2 घंटे यह सभी काम बंद रखेंगे. डॉक्टर्स ने अब अपने सफेद एप्रन छोड़कर अब काले कपड़े पहन कर विरोध शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details